Friday, July 17, 2009

प्राकृतिक कीटनाशी - दस्यु बुगडा

"नन्ही - नन्ही बूंद पडै ........ साँग बिगडग्या सारा", पंडित लखमी चंद की इन मियां - मियां बूंदों जितना बड़ा व बुनावट में गिरती हुई आंसू जैसा यह कीट जिला जींद में किसानों एवं उनकी कपास का सांग ज़माने की पुरजोर कोशिश करता पाया गया है. निडाना,  ईगराह व ललितखेडा के किसान इसे दस्यु बुगडा कहते हैं जबकि कीट वैज्ञानिक इसे ओरियस प्रजाति का एन्थाकोरिड बग कहते हैं. इसके  शिशुओं का रंग सन्तरी व शरीर की लम्बाई बामुश्किल चार मिलीमीटर होती हैं.                                                  इसके प्रौढ़ लगभग चार - पाँच मिलीमीटर लंबे होते हैं. इनकी  पंखों    पर सफ़ेद व काले चित्तके होते हैं. इनकी  प्रौढ मादा अपने जीवन काल में सवा सौ से ज्यादा अंडे देती है. अंडे  पौधों के तंतुओं में दिए जाते हैं. अंड विस्फोटन में चार - पॉँच दिन का समय लग जाता है. अण्डों से निकले, इनके शिशु सात - आठ दिन में पंखदार प्रौढ़ के रूप में विकसित हो जाते हैं. इनका प्रौढिय जीवन तक़रीबन चौबीस- पच्चीस दिन का होता है  . यह बुगडा चूसक किस्म का सामान्य परभक्षी है जिसके भोजन में विभिन्न कीटों के अंडे, अल - चेपे, चुरडे, मक्खी, मच्छर, मिलीबग के शिशु व माँइट्स शामिल होते हैं. एक  दस्यु बुगडा प्रतिदिन तीस से ज्यादा चेप्पे चट कर जाता है.  पुरे जीवन में कितने खायेगा आप ख़ुद गुणा - भाग करके हिसाब लगालें. शिकार न मिले तो पराग --कणों व पौधों के जूस से ही गुजारा कर लेता है . इनके  इस थोड़े से दोगलेपन के कारण ही कीटनाशकों की मार इन पर कुछ ज्यादा ही पडती है.

No comments:

Post a Comment