मौसम की मार सबसे खतरनाक नहीं होती,
कम पैदावार सबसे खतरनाक नहीं होती,
खड़ी फसल ड़ह जाना सबसे खतरनाक नहीं होता,
जहर की टंकी के लिए मुनाफाखोरो के पास जाना बुरा तो है,
टंकी व् टंकी से निकला जहर बुरा तो है पर सबसे खतरनाक नहीं होता,
न होना थाली में जहर का, ख़ुशी से भर जाना,
टंकी लेकर खेतो में जाना
फसलो को जहर से नहलाना,
सबसे खतरनाक होता है
पैसे देकर पैसो का जहर खाना

कम पैदावार सबसे खतरनाक नहीं होती,
खड़ी फसल ड़ह जाना सबसे खतरनाक नहीं होता,
जहर की टंकी के लिए मुनाफाखोरो के पास जाना बुरा तो है,
टंकी व् टंकी से निकला जहर बुरा तो है पर सबसे खतरनाक नहीं होता,
न होना थाली में जहर का, ख़ुशी से भर जाना,
टंकी लेकर खेतो में जाना
फसलो को जहर से नहलाना,
सबसे खतरनाक होता है
पैसे देकर पैसो का जहर खाना

No comments:
Post a Comment